Weather: यूपी में मौसम ने करवट ली है। राज्य के सभी जिलों में सोमवार को घना कोहरा छाया रहा। कई जगहों पर दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। राजधानी लखनऊ समेत अवध क्षेत्र के जिलों में कोहरा काफी घना रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले एक-दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
इटावा सबसे ठंडा:-
अरब सागर से आ रही नमी के कारण लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में बादलों की हलचल देखी गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आ रही नमी के कारण प्रदेश में मौसम फिर बदलने वाला है। सोमवार को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि तराई और दक्षिणी इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है। रविवार को इटावा में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे यह सबसे ठंडा जिला रहा।
शीतलहर की चेतावनी:-
मौसम विभाग की ओर से संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, शाहजहांपुर, बदायूं, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बरेली और पीलीभीत समेत कई जिलों में घने कोहरे और शीतलहर की संभावना है।
ट्रेनों की रफ्तार धीमी:-
कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से रेल सेवाओं पर असर पड़ा। खासतौर पर दिल्ली रूट की ट्रेनें देरी से चलीं। शताब्दी और वंदे भारत जैसी वीआईपी ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। चारबाग स्टेशन पर 26 ट्रेनें देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कत हुई। कोहरे का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा। लखनऊ से दिल्ली और हैदराबाद जाने वाली कई फ्लाइट्स देरी से चलीं। जम्मू से लखनऊ आने वाली फ्लाइट्स भी निर्धारित समय से पीछे रहीं।