Crime: सरकार और पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश में महिला अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला लखनऊ के पीजीआई इलाके से सामने आया है। जहाँ एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर को अपार्टमेंट के बाहर कुत्तों को खाना खिलाते समय एक डिलीवरी बॉय ने किशोरी के साथ अश्लील हरकत की। किशोरी द्वारा विरोध करने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना से आहत किशोरी के परिजनों ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Lucknow: BKT में युवक की हत्या, सड़क किनारे शव मिलने से मचा हड़कम्प
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान अनूप मिश्रा के रूप में करते हुए उसे वृंदावन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी के अनुसार, पीड़िता के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना से किशोरी मानसिक रूप से परेशान है।