Bigg boss 18: बिग बॉस का फिनाले नज़दीक आ रहा है। ऐसे में एक-एक कर के कंटेस्टेंट्स शो से बाहर होते जा रहे हैं। इसी के चलते इस वीकेंड का वार में चाहत पांडे शो से बाहर हो गई। उनके घर से बेघर होते ही बिग बॉस 18 को अपने टॉप 7 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। शो से बाहर आने के बाद एक मीडिया हाउस को दिए अपने इंटरव्यू में चाहत ने कई राज़ खोले हैं। उन्होंने बिग बॉस के विनर का भी खुलासा कर दिया है।
चाहत ने जियो सिनेमा को दिए अपने इंटरव्यू में कहा की 15 हफ़्तों के इस शो में वह 14 हफ्ते रह के आई हैं, जो अपने आप में एक अचीवमेंट है। शो में ईशा के खेल को लेकर उन्होंने कहा, की अगर वो इस हफ्ते शो से बाहर नहीं जाती तो ईशा को जाना चाहिए। अविनाश के बिना ईशा का कोई वजूद नहीं है। उसने अविनाश को अपना नौकर बना रखा है। कपड़े प्रेस करने से लेकर प्लेट धोने तक, वह उसके सारे काम करता है। अविनाश है तो ईशा है।
Media ke sawalon ne ghera Eisha aur Avinash ko🔥 @BiggBoss @EishaSingh24 @Avinash_galaxy #BB18 #BiggBoss18onJioCinema #FACup #FayeYoko #FlyEaglesFly #Fantastico pic.twitter.com/1JFjDDmL8T
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) January 13, 2025
इस सीजन के विनर को लेकर चाहत का कहना है की वह चुम या करन को विनर बनते देखना चाहती हैं। वहीं रजत दलाल के बारे में उन्होंने कहा की रजत ने उन्हें बहुत रुलाया है। चाहत के मुताबिक रजत दलाल सबकुछ समझते हुए भी एक्टिंग करता है।