श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में स्थित 6.5 किलोमीटर लंबी रणनीतिक जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। इस सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग, जो एक प्रमुख पर्यटक स्थल है, तक पूरे साल पहुँच आसान हो जाएगी। इस परियोजना की लागत 2,700 करोड़ रुपये आई है। उद्घाटन के बाद, प्रधानमंत्री मोदी सुरंग के अंदर गए और परियोजना अधिकारियों से बातचीत की, साथ ही उन श्रमिकों से मुलाकात की जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में इस सुरंग के निर्माण को पूरा किया।
LIVE: PM Shri @narendramodi inaugurates Sonmarg Tunnel in Jammu and Kashmir. https://t.co/pZpUynZ8jO
— BJP (@BJP4India) January 13, 2025
उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुबह करीब पौने 11 बजे पहुंचने के बाद सुरंग के उद्घाटन के लिए सोनमर्ग का रुख किया और वहां एक जनसभा को भी संबोधित किया।
यह सुरंग गगनगीर और सोनमर्ग के बीच बनी है और इसमें दो लेन हैं। सुरंग में आपात स्थिति के लिए एक समानांतर निकासी मार्ग भी है, जो 7.5 मीटर चौड़ा है। समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित इस सुरंग के बन जाने से यह क्षेत्र भूस्खलन और हिमस्खलन जैसी समस्याओं से बच जाएगा और लेह से श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क स्थापित होगा। यह परियोजना जम्मू-कश्मीर के संपर्क और यातायात को सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।