Lucknow Crime: पीजीआई पुलिस ने इलाके में घूम-घूम कर साइकिल चुराने वाले दो साथियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके पास से चोरी की सात साइकिल बरामद किया हैं। दोनों अपना शौक और नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

Also Read This: बीवी से झगड़े के बाद युवक ने उठाया खौफनाक कदम, किया आत्मदाह

पीजीआई इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि वृंदावन योजना सेक्टर 12b में रहने वाले राजेश कुमार की हीरो रेंजर साइकिल कहलोन गार्डन बलैकिट के सामने चोरी हो गई थी। इसके अलावा जीतेन्द्र कुमार वर्मा निवासी कहलोन गर्डन प्लाट नं0 93 सिटी सेक्टर 12 साइकिल (रेन्जर ) ग्रीयर वाली बीती दस जनवरी को शाम करीब 7.15 बजे खुशी जोन के पास खरीददारी करने गये थे, खरीददारी करके निकलने पर देखा कि उसकी साईकिल चोरी हो गयी है। दोनों मामलों में पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर टीमें लगाई गई। इसके बाद पुलिस टीम ने रविवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर ट्रामा सेंटर के पीछे वृंदावन योजना सेक्टर 16 से दो चोर रामसिंह निवासी गांधीग्राम और अरुण निवासी गांधीग्राम थाना पीजीआई को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनो ने पुलिस को बताया कि साइकिलो की चोरी कर उसे बेच कर अपनी जीविका चलाते है। और दोनो नशा करने के लिए चोरी करते थे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *