UP: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लखनऊ में अहिमामऊ के पास सोमवार शाम एक प्राइवेट बस को मोड़ते समय अंबेडकरनगर के रहने वाले 40 वर्षीय परिचालक सतिराम यादव गिर गए। गिरते ही बस का पहिया उनके उप्पर चढ़ गया। जिसके नीचे दबने से उनकी मौत हो गई।
जौनपुर के सरपतहा स्थित भूरीपुर निवासी बस चालक मान बहादुर के मुताबिक, बस सुल्तानपुर रोड से नीचे ढाल की तरफ मुड़ रही थी, उसी समय सतिराम का पैर फिसला और वह उस से गिर कर पहिए के नीचे आ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालाक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही बस को भी कब्ज़े में लिया गया है।
दम्पति ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर, इस वजह से उठाया कदम, हालत गंभीर
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया की मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई। बस चालाक हिरासत में है। आगे की कार्यवाई जारी है।