Lucknow Crime: लखनऊ के नाका इलाके में स्थित होटल शरणजीत में पत्नी और चार बेटियों की हत्या के आरोपी बदर को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिसके चलते अब पुलिस ने बदर पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया है।

यह भी पढ़ें: MahaKumbh: प्रयागराज में आस्था का अमृत स्नान, सबसे पहले इन नागा साधुओं ने लगाई डुबकी 

डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि, पुलिस ने कोर्ट से गैर-जमानती वारंट भी जारी कराया है। साथ ही, बदर की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जनता से मदद की अपील की है। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस टीमें लखनऊ, फिरोजाबाद, आगरा सहित अन्य शहरों में लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन फिलहाल कोई सफलता नहीं मिल पाई है।

कानपुर में एटीएम से निकाले थे रुपये:-
आखिरी बार बदर को कानपुर रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था। उसने वहां एक एटीएम बूथ से रुपये निकाले थे, जिसकी जानकारी बैंक से पुलिस को मिली। इसके बाद से उसकी कोई लोकेशन पता नहीं चली है। बदर के पास कोई मोबाइल फोन नहीं है, जिससे उसकी सही लोकेशन ट्रेस करने में मुश्किल हो रही है।

क्या है पूरी घटना?
आगरा के इस्लामनगर टेढ़ी बगिया कुबैरपुर निवासी अरशद ने अपने पिता बदर के साथ मिलकर 31 दिसंबर की रात अपनी मां अस्मा (49) और बहनें अल्शिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16), और आलिया (9) की हत्या कर दी थी। दोनों 30 दिसंबर को लखनऊ आए थे और दो दिन के लिए होटल में कमरा बुक कराया था। अरशद ने इस दौरान वीडियो बनाकर वायरल भी किया था। घटना के बाद अरशद ने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि बदर भाग निकला।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *