Bareilly: उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक भयंकर सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी से बरेली लौट रहे गांव भंडसर निवासी 30 वर्षीय मुन्ने बख्श अपनी बहन और अन्य लोगों के साथ कार में सवार थे। मंगलवार तड़के सुबह करीब 4 बजे हाफिजगंज में सेंथल मार्ग पर कर्बला के निकट गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई।
बताया जा रहा है की पिता की बरसी पर जल्दी घर आने के लिए यात्री रात के करीब 3 बजे हल्द्वानी से निकल गए थे। साथ में मुन्ने की छोटी बहन मुस्कीन, भाई बन्ने बख्श, भाभी सीमा, मेहंदी हसन भी सवार थे। हादसे में मुन्ने और मुस्कीन की मौत हो गई वहीं सीमा, बन्ने, मेहंदी हसन समेत कार चालक युनुस गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। मुस्कीन के ससुरालवाले उसका शव लालकुआं ले गए। हादसे का कारण, कार चालाक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। पिता की बरसी के दिन ही बेटा-बेटी की मौत से गांववाले स्तब्ध हैं।