Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह एक युवक ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। यह घटना मदेयगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां 21 वर्षीय कार्तिक नामक युवक ने पक्के पुल से गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। यह दृश्य देखकर आसपास के लोग घबरा गए और उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन तब-तक युवक कूद चुका था।
यह भी पढ़ें: संजय रॉय को फांसी या उम्रकैद? थोड़ी देर में जज देंगे फैसला
जिसके बाद लोगों ने तुरंत ही घटना की जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के परिवार से साथ संपर्क करने के साथ ही गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी। कार्तिक के माता-पिता भी मौके पर पहुंचकर रोने-बिलखने लगे। पुलिस ने बताया कि, इस समय तक युवक के नदी में कूदने के कारण का पता नहीं चल सका है। युवक घर से पैदल ही पुल तक पहुंचा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।