Donald Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को शपथ ग्रहण करने के कुछ ही घंटों बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से अमेरिका को बाहर करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए। ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ पर चीन के प्रति पक्षपाती होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह संगठन अमेरिका के साथ अन्याय कर रहा है और महामारी के समय अपनी भूमिका ठीक से नहीं निभा सका।

प्रौद्योगिकी जगत की प्रमुख हस्तियां भी शपथ समारोह में शामिल:-
शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया की बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रमुख भी मौजूद थे। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एपल के सीईओ टिम कुक, और एलन मस्क ने समारोह में हिस्सा लिया। ट्रंप ने अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकालने का भी निर्णय लिया। उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि यह समझौता अमेरिका के हितों के खिलाफ है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता:-
WHO से अलग होने के ट्रंप के फैसले पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि, इससे अमेरिका की वैश्विक स्वास्थ्य नेतृत्व की स्थिति कमजोर हो सकती है और भविष्य में किसी महामारी से निपटना अधिक कठिन हो जाएगा। ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ पर कोविड-19 महामारी मे गलत तरीके से निपटने और अमेरिका पर अत्यधिक वित्तीय दबाव डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, WHO चीन से कम भुगतान लेता है और अमेरिका से अनुचित रूप से अधिक योगदान की मांग करता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *