Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के दौरान संगम नगरी प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। लाखों लोग त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दिव्य महाकुंभ के साक्षी बनने के लिए 5 फरवरी को प्रयागराज पहुंचेंगे। उनका दौरा खास महत्व रखता है, क्योंकि वह गंगा की आरती करेंगे, त्रिवेणी में स्नान करने के बाद साधु-संतों से मुलाकात करेंगे और धार्मिक स्थलों का दर्शन भी करेंगे।
इस महाकुंभ के दौरान देशभर से कई प्रमुख हस्तियां भी पहुंच रही हैं। आज बिजनेसमैन गौतम अडाणी महाकुंभ में पूजा अर्चना करेंगे, संगम में स्नान करने के बाद बड़े हनुमानजी के दर्शन के लिए भी जाएंगे और इस्कॉन पंडाल में भंडारे में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 27 जनवरी को महाकुंभ में शामिल होंगे और गंगा पूजन के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। साथ ही, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के महाकुंभ में आने की संभावना जताई जा रही है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी हो गई है।