DELHI ELECTION2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए दो सप्ताह से भी कम का समय बचा है. केजरीवाल ने दिल्ली वालों से एक बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा अगले पांच सालों में दिल्ली से बेरोजगारी खत्म कर देंगे, यह युवाओं को आकर्षित करने की एक कोशिश हो सकती है, खासकर उन लोगों को जिनके लिए रोजगार एक बड़ी चिंता है।
अगले 5 साल में हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता हमारे युवाओं के लिए रोज़गार और नौकरियाँ पैदा करना होगी। https://t.co/ZM6Hwc62rw
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 23, 2025
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में रोजगार पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा, ‘‘मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता हमारे युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना होगी। हमारी टीम बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने के लिए एक विस्तृत योजना का मसौदा तैयार कर रही है।’’
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला कठिन होने वाला है, क्योंकि भाजपा भी रोजगार जैसे मुद्दों को उठाकर चुनावी माहौल बना सकती है। ऐसे में यह देखना होगा कि केजरीवाल के इस वादे को लोग कितना गंभीरता से लेते हैं और क्या यह उनके लिए आकर्षक साबित होता है।
आपके अनुसार, क्या केजरीवाल का यह वादा दिल्ली के युवाओं के लिए यथार्थवादी नजर आता है, या यह एक चुनावी रणनीति भर है?