UP: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में लगभग पांच हजार महिला परिचालकों की भर्ती की जाएगी। यह भर्ती संविदा के आधार पर होगी, और महिला परिचालकों को उनके गृह जिले के डिपो में तैनाती दी जाएगी। महिला परिचालक पद के लिए आवेदन करने वाली अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन या उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सदस्य होना अनिवार्य है। इसके अलावा, एनसीसी बी प्रमाणपत्र, एनएसएस प्रमाणपत्र, या भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य/राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
UP: कल पुलिसकर्मी गैलेंट्री मेडल से होंगे सम्मानित, पदक पाने वालों के नाम घोषित
भर्ती के लिए इंटरमीडिएट की योग्यता और कोर्स ऑफ कंप्यूटर कांसेप्ट्स (CCC) प्रमाणपत्र आवश्यक है। महिला अभ्यर्थियों का चयन इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। साथ ही, एनसीसी बी प्रमाणपत्र, एनएसएस प्रमाणपत्र, और स्काउट गाइड पुरस्कार धारकों को उनके इंटरमीडिएट अंकों पर 5% वेटेज दिया जाएगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि महिला परिचालकों को संविदा चालकों और परिचालकों के लिए अनुमन्य पारिश्रमिक दरों के अनुसार भुगतान किया जाएगा। इन्हें गृह जिले के अंतर्गत आने वाले डिपो में नियुक्त किया जाएगा।
रोजगार मेले का आयोजन:-
परिचालक पद की भर्ती के लिए रोजगार मेलों का आयोजन निम्न तिथियों पर किया जाएगा:
6 फरवरी 2025: नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर
17 फरवरी 2025: गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी
20 फरवरी 2025: मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़
4 मार्च 2025: सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूट धाम-बांदा, प्रयागराज
अभ्यर्थी निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जाएगा।