UP: सीतापुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शनिवार को एक युवक ने अपनी जीभ काटकर कूड़े में फेंक दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया। जहाँ उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
क्या है पूरी घटना:
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की है। पुलिस को दी गई जानकारी में एक युवती ने बताया कि, वह सुबह घर पर अकेली थी। इसी दौरान हरदोई जिले के मल्लावा थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव निवासी मनोज कुमार उसके घर में जबरन घुस आया और दरवाजा बंद कर छेड़छाड़ शुरू कर दी।
पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया:-
युवती के विरोध करने पर मनोज ने उसके साथ मारपीट की। जब मदद के लिए उसने शोर मचाना शुरू कर तो गुस्से में आकर मनोज ने अपनी जीभ काटकर कूड़े में फेंक दी। यह देखकर युवती की चीख निकल गई। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महमूदाबाद ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मामला दर्ज, जांच जारी:-
इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि, महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ घर में घुसने, छेड़छाड़, और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।