Ghazipur: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पिकअप ड्राइवर ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया। मामला गाजीपुर के रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के मांझा गांव का बताया जा रहा है जहाँ रविवार रात मैजिक चालक ने आत्महत्या कर ली।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मांझा गांव निवासी 54 वर्षीय राकेश गुप्ता ने अपने घर में रविवार रात फांसी का फंदा लगा के जान दे दी। उसके बेटे और बेटी ने बताया की 30 जानकारी को राकेश बाजार से समान लेकर वापस आ रहा था तभी एक नाबालिग बाइक सवार उनकी पिकअप से टकराकर घायल हो गया। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को कब्जे में ले लिया।
परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है की पुलिसवाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे और बेवजह 50 हज़ार रूपए की मांग कर रहे थे। हालाँकि राकेश घायल किशोर की दवा और इलाज का पैसा देने को स्वयं तैयार था। दो तीन दिन पहले ही वह गाड़ी छुड़ाकर लाया था जिसके बाद से पुलिस उससे रिश्वत की मांग कर रही थी। इससे आहात हो कर उसने खुदखुशी कर ली। सोमवार सुबह शव को कब्ज़े में लेने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच काफी नोक झोंक हुई। शव को थाने में रखकर ग्रामीणों ने मृतक के परिवार के साथ प्रदर्शन किया।