Abhishek Bachchan: बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन बुधवार को अपना 49वा cमना रहे हैं। इस अवसर पर अमिताभ बच्चन काफी भावुक नज़र आए। सोशल मीडिया पर ख़ास तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने अभिषेक को जन्मदिन की बधाई दी।
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बुधवार को बेटे अभिषेक बच्चन के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी ब्लॉग पर एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की जिसमे वह मैटरनिटी वार्ड में नवजात अभिषेक के पास खड़े नजर आए, वहां उनके साथ स्टाफ भी नजर आ रहा है। मोनोक्रोम तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कभी-कभी मन को उत्तेजित करने और जो कहा जाना चाहिए, उसे व्यक्त करने की इच्छा होती है। मगर दुनिया भर में फैले सूचना ब्यूरो जरूरी नहीं कि आपकी लिखित भावनाओं को समझें, जिससे यह विकृत हो जाती है।”
अभिषेक को जन्मदिन की शुभकामनायें देने साथ ही उन्होंने उन लोगों की ओर इशारा किया जो सोशल मीडिया और न्यूज़ मीडिया में बिना तथ्यों के किसी भी बात को शेयर करते हैं। बता दें की अभिषेक ने साल 2000 में करीना के साथ आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। 2007 में उन्होंने एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से शादी की थी। उनकी एक बेटी है जिसका नाम उन्होंने आराध्या रखा है।