Politics: बसपा प्रमुख मायावती ने कड़ी कार्रवाई करते हुए गुटबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में आकाश आनंद के ससुर डॉ. अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ. अशोक सिद्धार्थ की बेटी की शादी बसपा नेता आकाश आनंद से हुई है। डॉ. अशोक सिद्धार्थ के पिता बसपा संस्थापक कांशीराम के करीबी सहयोगी रहे हैं।
मायावती का सख्त फैसला:-
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बसपा के वरिष्ठ नेता और दक्षिणी राज्यों के प्रभारी रहे डॉ. अशोक सिद्धार्थ एवं मेरठ जिले के नेता नितिन सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण निष्कासित किया जाता है। उन्हें पहले भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने गुटबाजी जारी रखी, जिससे पार्टी को यह कड़ा फैसला लेना पड़ा।
चुनावी हार के बाद कड़ा संदेश:-
मायावती का यह निर्णय दिल्ली विधानसभा चुनाव में बसपा की करारी हार के बाद लिया गया है। बसपा के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने के बाद पार्टी में सख्ती बरती जा रही है। डॉ. अशोक सिद्धार्थ मायावती के बेहद करीबी माने जाते थे और उन्हें पार्टी में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं।