Hathras News: उत्तर प्रदेश के जिले हाथरस में रात्रि के लगभग 2 बजे सामने से कोई तेज लाइट पड़ने के कारण यात्रियों से सवार कार नहर में गिर गई। जिससे चार लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हाथरस में हसायन कोतवाली क्षेत्र की जरेरा पुलिस चौकी अंतर्गत गांव बरसामई के पास एक स्विफ्ट कार नहर में गिर गई। घटना कार पर सामने से तेज़ रेड लाइट पड़ने की वजह से हुई। हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई वहीं तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना की जानकारी मिलने पर देर से पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने नाराज़गी जताई है। उनका कहना है की अगर पुलिस समय पर पहुँचती तो और लोगों को भी बचाया जा सकता था। ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस में घायलों को भेजा गया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *