Firozabad: जिले फिरोजाबाद में एक दुखद घटना हो गई जिसमे पति की मौत के बाद पत्नी ने अपनी जान दे दी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, काफी समय से बीमार चल रहे पति की मौत के 10 घंटे बाद ही पत्नी ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।
थाना उत्तर के झलकारी नगर निवासी 23 वर्षीय रीना के पति रुपेश पिछले काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे। बृहस्पतिवार दोपहर घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली। देर शाम अंतिम संस्कार के बाद पति की मौत से आहत रीना ने भी कमरे में जाकर फंदा लगा लिया। सुबह वह कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। खिड़की से देखा तो सभी की चीख निकल गई। रीना फंदे पर लटकी हुई थी और डेढ़ साल का बेटा फफक-फफक कर रो रहा था।
बताया जा रहा है की रुपेश के पिता नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं। ढाई साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।