Shravasti: इकौना के श्रावस्ती जिले में डिंगुराजोत के मजरा फत्तूपुर तनाजा में घर के बाहर खेल रही बालिका को एक तेज़ रफ़्तार पिकअप ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नवीन मार्डन थाना कटरा के ग्राम डिंगुराजोत के मजरा फत्तूपुर तनाजा निवासी आद्या प्रसाद उर्फ ज्ञानी गौतम की पुत्री अर्चना (7) शुक्रवार को घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान वहां से गल्ला लादकर निकल रही तेज़ रफ़्तार पिकअप ने बालिका को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन के साथ घटनास्थल से फरार हो गया।
पीड़ित पिता के अनुसार पिकअप विक्की कसौधन की थी। वह स्वयं पिकअप चला रहा था और उसने शराब पी रखी थी। परिजनों की सूचना पर पीआरवी के साथ पहुंची कटरा पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष कटरा योगेश कुमार सिंह ने बताया की शव को थाने लाया जा रहा है। परिजनों की तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।