UP Accident : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। ग्वालियर से गोरखपुर जा रही तेज रफ्तार वोल्वो बस सामने जा रहे ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर समेत एक दर्जन यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
हादसे के बाद बस में लगी आग:-
सुबह करीब सात बजे हुए इस हादसे के तुरंत बाद पुलिस और पीआरबी टीम मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। कुछ देर बाद अचानक बस में आग लग गई, जिससे बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि सभी यात्री पहले ही बाहर निकल चुके थे, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
ट्रैफिक बाधित, पुलिस ने व्यवस्था संभाली:-
हादसे के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के गाजीपुर लेन पर यातायात प्रभावित हुआ और वाहनों की लंबी कतार लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
घायलों का इलाज जारी:-
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाजार शुकुल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।