UP: महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर बीते कुछ दिनों से लगातार सवाल उठ रहे हैं। पहले हुई भगदड़ और फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची अफरातफरी ने कई गंभीर मुद्दे खड़े कर दिए हैं। विपक्ष लगातार सरकार पर अव्यवस्थाओं को सुधारने में नाकामी का आरोप लगा रहा है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में बड़ा बयान दिया।
अखिलेश यादव का बड़ा आरोप:-
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “कुंभ मेले में भारी अव्यवस्था फैली हुई है। भगदड़ के कारण कई लोगों की जान चली गई, लेकिन अब तक मृतकों की सूची जारी नहीं की गई है। श्रद्धालु बनारस और अयोध्या भी गए, जहां कई लोगों की मृत्यु हुई, लेकिन सरकार मदद को तैयार नहीं है। हमारी मांग है कि कुंभ स्नान का समय बढ़ाया जाए। सम्राट हर्षवर्धन ने कुंभ की शुरुआत की थी, लेकिन भाजपा इसे अपना आयोजन बताने की कोशिश कर रही है। हम सकारात्मक राजनीति कर रहे हैं।”
#WATCH कन्नौज: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "आज कुंभ में बड़े पैमाने पर व्यवस्थाएं खराब हैं… वहां भगदड़ मची, लोगों की जान गई मगर जिन लोगों की जान गई है, उनकी सूचि अभी तक नहीं आई है… लोग बनारस और अयोध्या गए मगर कई श्रद्धालुओं की जान चली गई… कोई सरकार मदद करने को तैयार नहीं… pic.twitter.com/Iur8gtMLYu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2025
महाकुंभ में पहुंचे धर्मेंद्र यादव:-
इससे पहले, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव त्रिवेणी संगम पहुंचे। उन्होंने कहा, “मैं हर कुंभ में स्नान करने आता हूं। 2001 से अब तक जितने भी कुंभ हुए हैं, उनमें मुझे दर्शन और स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, और इस बार भी वही अनुभव मिला।”
सरकार ने सुरक्षा इंतजामों का किया दावा:-
वहीं, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर RPF इंस्पेक्टर यशवंत सिंह ने कहा, “हमारे पास पर्याप्त सुरक्षा बल हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म पर अधिक यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर प्लेटफॉर्म खाली कराया जा रहा है। हमारी टीमें लगातार सुरक्षा की निगरानी कर रही हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”