मिर्जापुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां यात्री संगम से स्नान कर लौट रहें थे । वाहन की रफ्तार तेज थी। वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। वही पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज से वाराणसी लौटते समय तेलंगाना का एक यात्री वाहन सड़क किनारे खड़ा ट्रक से टकरा गया। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, हादसा देर रात लालगंज-मिर्जापुर रोड पर तुलसी गांव स्थित किसान ढाबा के पास हुआ।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, एडिशनल एसपी और थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ,जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मिर्जापुर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वही पुलिस ने चार लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं । पुलिस मामले की जांच में जुटी है।