Ayodhya: प्रभू श्री राम की नगरी अयोध्या में एक बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला हुआ है। रात में महिला के घर में घुसकर चार लोगों ने लाठी-डंडों से पीट दिया। जिससे महिला गम्भीर रुप से घायल हो गई । आरोपियों ने हमले के दौरान गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल घायल महिला का इलाज चल रहा है।
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाए आरोप
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया हैं कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज नहीं कर रही हैं ।परिवार ने बताया कि आरोपी लगातार परिवार को जान से मारने की धनकी देते रहते हैं। जिसकी वजह से परिवार डरा हुआ हैं। परिवार का कहना हैं कि मामले की सही से जानकारी पुलिस नहीं रही हैं।
पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने का कर रही इंतजार
वहीं पुलिस का कहना हैं कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं, और जांच शुरु कर दी हैं। वही मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद जो धाराएं संभव होगी उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।