Raebreli News: रायबरेली में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पिछले तीन महीनों में खोए 236 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल की कीमत लगभग 29 लाख रुपये बताई जा रही हैं।
पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए:-
रायबरेली के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि, जिले की सर्विलांस टीम ने 101 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनकी कीमत करीब 15.45 लाख रुपये है। इसके अलावा CEIR पोर्टल के जरिए विभिन्न थानों ने 135 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इनकी कीमत लगभग 13.50 लाख रुपये है।
मोबाइल फोन पाकर लोग हुए खुश
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंप दिए गए हैं। मोबाइल फोन पाकर लोगों ने पुलिस का आभार जताया और पुलिस के काम की सराहना की । वही एसपी ने कहा कि, टीम ने बेहतरीन काम किया है और भविष्य में भी इसी तरह काम जारी रहेगा।