Accident on Purvanchal Expressway: यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। प्रयागराज कुंभ से लौट रही यात्रियों से सवार एसयूवी की टक्कर हो गई जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई वहीं अन्य बुरी तरह घायल हो गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कूरेभार थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। जहाँ प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एसयूवी ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एसयूवी सवार सोनवर्षा हरिसिटी जिला मोतिहारी बिहार निवासी सत्येन्द्रकांत पांडेय (57 वर्ष) ,शशिबाला पांडेय(55) ,रीता देवी (50) की मौत हो गई। सभी कुम्भ से स्नान करने के बाद अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों के अनुसार एसयूवी ने एकदम से ब्रेक लगाया तभी पीछे से आ रही ट्रक ने गाड़ी पर जोरदार टक्कर मारी। घटना में रितेश, रविन्द्र नाथ तिवारी, किरन देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं चालक मोतिहारी के ही अशोक चौबे बाल-बाल बच गए। घायलों का इलाज सीएचसी कूरेभार में जारी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *