Politics: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी तुलना कंस से कर दी। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
मीडिया से बातचीत के दौरान “गिद्ध” वाले बयान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी और सीएम योगी की स्थिति कंस जैसी हो गई है। माता प्रसाद पांडे ने भगवान श्रीकृष्ण और कंस का उदाहरण देते हुए कहा, “हमारी भारतीय संस्कृति में कंस नामक राजा हुआ था, जो क्रूर था और उसने अपने ही परिवार के सदस्यों को जेल में डाल दिया था। उसे यह डर था कि उसकी बहन की आठवीं संतान, श्रीकृष्ण, उसके विनाश का कारण बनेंगे। इसी डर के कारण वह हमेशा भयभीत रहता था।”
अखिलेश यादव को लेकर दिया बड़ा बयान:-
सपा नेता ने आगे कहा, “आज भी कुछ लोग अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी से उसी तरह डरे हुए हैं, जैसे कंस भगवान श्रीकृष्ण से भयभीत रहता था। हमने मुख्यमंत्री को कंस नहीं कहा, बल्कि एक संदर्भ मात्र दिया है।” गौरतलब है कि सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर करारा हमला बोला था। उन्होंने कहा था, गिद्धों को लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरती मिली, आस्थावानों को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली, अमीरों को धंधा मिला, गरीबों को रोजगार मिला, भक्तों को भगवान मिला, सनातन की सुंदरता मिली। समाजवादियों और वामपंथियों को यह सब कैसे दिखाई देगा?”