Prayagraj-Ayodhya Highway: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे चार यवकों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं तीन बुरी तरह घायल हो गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली देहात थाना इलाके के भुपियामऊ चौकी इलाके में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग बबुरहा मोड़ के पास रात करीब दो बजे कार सवार सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। तभी कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और बेकाबू होकर एक मकान में घुस गई।

ग्रामीणों द्वारा सूचना की जानकारी मिलते ही कोतवाली देहात, भुपियामऊ चौकी, कटरा चौकी, पृथ्वीगंज चौकी, पीआरबी 112 समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पुलिस और स्थानीय लोगों को कार सवार घायलों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। फ़ौरन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ तीन कार सवार और घर में सो रहे दंपती समेत पांच घायल शामिल हैं।

वहीं, मृतकों की पहचान राजू सिंह (25) निवासी चैनपुर मढौरा, अभिषेक कुमार सिंह (24) पुत्र राज कुमार सिंह निवासी छपरा, सौरभ (26) पुत्र विनोद निवासी जनपद रायगढ़ झारखंड और ड्राइवर अभिषेक ओझा (30) के रूप में हुई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *