BSP Coordinator: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंप दी है। इस फैसले को बसपा के अंदर एक बड़ा राजनीतिक फेरबदल माना जा रहा है।
क्यों हटाए गए आकाश आनंद?
सूत्रों के मुताबिक, मायावती ने आकाश आनंद की कार्यशैली और अनुभव की कमी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए अनुशासन और अनुभव सबसे जरूरी है, और इसी के तहत उन्होंने यह कदम उठाया। माना जा रहा है कि मायावती 2024 और 2027 के चुनावों को देखते हुए पार्टी की रणनीति में बड़ा बदलाव कर रही हैं।
02-03-2025-BSP PRESS NOTE-ALL INDIA MEETING pic.twitter.com/bSR7HBqt7v
— Mayawati (@Mayawati) March 2, 2025
अब आनंद कुमार की जिम्मेदारी बढ़ी
मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को बसपा का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है। वह पहले से ही पार्टी में अहम भूमिका निभा रहे थे, लेकिन अब उनके कंधों पर और बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।
क्या है बसपा की आगे की रणनीति?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बसपा अब संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर दलित वोटबैंक को फिर से साधने की रणनीति पर काम कर रही है। आकाश आनंद को हटाने का फैसला भी इसी दिशा में एक कदम हो सकता है। फिलहाल, बसपा के इस बड़े बदलाव से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि मायावती के इस फैसले का पार्टी और आगामी चुनावों पर क्या असर पड़ता है।