Lucknow: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने पार्टी के संस्थापक कांशीराम की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव की जातिगत जनगणना की मांग का समर्थन किया है। इससे उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आने की संभावना है, जिससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
1. बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज उनके जन्मदिन पर बीएसपी द्वारा देश भर में शत-शत नमन, माल्यार्पण, श्रद्धा-सुमन अर्पित व उनके ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेन्ट को तन, मन, धन से मज़बूत बनाने के संकल्प हेतु सभी का तहेदिल से आभार।
— Mayawati (@Mayawati) March 15, 2025
मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा ही बहुजन समाज की सच्ची हितैषी पार्टी है। उन्होंने कांशीराम की बात दोहराते हुए बहुजनों से अपने वोट की ताकत को पहचानने और सत्ता की चाबी अपने हाथों में लेने का आह्वान किया।
2. ’बहुजन समाज’ को अपार गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, साम्प्रदायिक हिंसा व तनाव आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए अपने कीमती वोट की ताकत को समझकर अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनने हेतु सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करना जरूरी, यही आज के दिन का उच्च संदेश।
— Mayawati (@Mayawati) March 15, 2025
जातिगत जनगणना का समर्थन:-
मायावती ने कहा कि बहुजन समाज की आबादी 80% से अधिक है और उनके हक की रक्षा के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है। उन्होंने सरकार से इस दिशा में जल्द कदम उठाने की मांग की।
3. यूपी की विशाल आबादी को अनुभव है कि बीएसपी का आयरन लेडी नेतृत्व कथनी में कम व करनी में ज़्यादा विश्वास रखता है और अपने शासनकाल में बहुजनों के सर्वांगीण विकास करके उनके काफी अच्छे दिन लाकर दिखाए भी हैं, जबकि दूसरी पार्टियों की सरकारों की अधिकतर बातें व दावे हवाहवाई व छलावा।
— Mayawati (@Mayawati) March 15, 2025
सामाजिक मुद्दों पर चिंता:-
मायावती ने देश में बढ़ रहे धर्म, जाति और सांप्रदायिक विवादों पर चिंता जताई और कहा कि इन मुद्दों के चलते महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा और पिछड़ेपन जैसी समस्याएं नजरअंदाज की जा रही हैं। अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया था, जिससे सपा को बड़ी सफलता मिली। अब मायावती का समर्थन मिलने से इस मुद्दे को और मजबूती मिलेगी।