UP: उत्तर प्रदेश में गजरौला के तिगरिया खादर निवासी चमन, जो देहाती फिल्मों में काम करते हैं, अपने दोस्तों रिंकू और राजा को लेने के लिए निकले थे। जब वे धनौरा-गजरौला मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद तीन युवकों से तेल भरवाने को लेकर विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने चमन पर गोली चला दी, जिससे उनके हाथ में चोट लगी। उनके साथियों ने उन्हें तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी कर दी है। परिजनों के आने पर मामला दर्ज किया जाएगा।