Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली घटना घटी। मोहान रोड के पास दो युवकों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। राहगीरों ने खून से लथपथ शव देखे तो इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही वहां भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जरूरी सबूत जुटाए। मृतकों की पहचान काकोरी के पान खेड़ा गांव निवासी मनोज राजपूत (23) और रोहित राजपूत (25) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक से खुर्रमपुर पॉवर हाउस की ओर जा रहे थे, तभी घात लगाए बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। रात में ग्रामीणों ने खून से सने शव देखे और पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते गांव में यह खबर फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया और शवों को मोर्चरी भेज दिया।
घटनास्थल पर संघर्ष के निशान मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावरों से बचने के लिए मनोज और रोहित ने संघर्ष किया होगा। पुलिस के मुताबिक वारदात को करीब 10 बजे अंजाम दिया गया और इसमें 5-6 लोगों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस ने मौके से उनकी बाइक भी बरामद की है और मामले की जांच में जुट गई है।