Shaheen Bagh Fire: दिल्ली के शाहीन बाग मार्केट में एक फुटवियर शोरूम में भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा की 8 दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। राहत की बात यह है कि इस हादसे में अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि, आग में शोरूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह शाहीन बाग इलाके के एक जूते के शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग को सुबह 11:17 बजे आग लगने की खबर दी गई, जिसके बाद तुरंत दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
आग लगने की इस घटना के बाद इलाके में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के अभियान के दौरान यात्रियों को यातायात जाम का सामना करना पड़ा।