सहारनपुर: मेरठ में सौरभ हत्याकांड के सदमे से लोग उबरे भी नहीं थे कि सहारनपुर में एक और खौफनाक घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया। जिले के गंगोह क्षेत्र के सांगाठेड़ा गांव में भाजपा नेता योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोलियां चला दीं। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
हमले में पत्नी नेहा (32), बेटे शिवांश (4), देवांश (7), और बेटी श्रद्धा (8) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान तीनों बच्चों ने दम तोड़ दिया। नेहा की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। घटना के समय गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी और योगेश के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। जब दरवाजा खोला गया तो योगेश ने पुलिस को फोन कर खुद यह बात कबूल कर ली कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मारी है। इस चौंकाने वाली बात ने पुलिस और ग्रामीणों को स्तब्ध कर दिया।
पत्नी पर शक था हत्या की वजह?
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि योगेश को अपनी पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंधों का शक था। यह शक इस भीषण हत्याकांड की वजह बना या कोई और कारण था, यह अब तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
आरोपी ने नहीं की भागने की कोशिश:-
इस घटना के बाद न तो योगेश ने भागने की कोशिश की और न ही कोई झूठा बहाना बनाया। उसने खुद एसएसपी और कोतवाल को फोन कर जानकारी दी और पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी जब्त कर ली है।
इलाके में दहशत का माहौल:-
इस निर्मम घटना के बाद पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में भय और अविश्वास का माहौल है। लोग इस बात से हैरान हैं कि एक पिता अपने ही परिवार के साथ इतनी खौफनाक वारदात कैसे कर सकता है। पुलिस ने घटना की हर पहलू से जांच शुरू कर दी है।