Rana Sanga Controversy: उत्तर प्रदेश के आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हंगामा मचाया। प्रदर्शनकारी बुलडोजर के साथ सांसद के घर पहुंचे और वहां जमकर बवाल किया। इस दौरान उन्होंने पथराव किया, जिसके कारण कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
Video Player
00:00
00:00
पुलिस और करणी सेना के बीच तीखी झड़प हुई, जिसमें पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इस घटना का कारण रामजीलाल सुमन द्वारा हाल ही में राजपूत योद्धा राणा सांगा को लेकर की गई एक विवादास्पद टिप्पणी मानी जा रही है, जिसे करणी सेना ने आपत्तिजनक माना। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
आपको बता दें समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने, जिन्होंने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान राजपूत राजा राणा सांगा को गद्दार बता दिया. उनके इस बयान का तुरंत संसद के भीतर से लेकर बाहर तक विरोध शुरू हो गया. बीजेपी ने रामजीलाल सुमन के बयान को न सिर्फ़ राजपूतों बल्कि पूरे हिंदू समुदाय के लिए अपमान बता दिया. उधर, राजस्थान के कई इलाकों में रामजीलाल सुमन के बयान के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. कई जगह सपा सांसद रामजीलाल सुमन के पुतले फूंके गए.