Mohanlalganj News:मोहनलालगंज ब्लॉक में प्रदेश सरकार के ‘आठ साल बेमिसाल’ कार्यक्रम के दौरान अफसरों की लापरवाही सामने आई। दरबार की सजावट तो बीडीओ के नेतृत्व में खूब हुई लेकिन बैठने की व्यवस्था करना शायद जिम्मेदार भूल गए। आपको बता दें सभागार में प्रधानों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी। प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबलू ने बताया की कार्यक्रम में प्रधान गणों व विशिष्ट अतिथियों की बैठने की उचित व्यवस्था न होने के कारण हम सभी प्रधान कार्यक्रम छोड़ कर चले आये। गोसाईगंज ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा भी इस व्यवस्था से नाराज होकर कार्यक्रम से चले गए। यह घटना अधिकारियों की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े करती है।

कार्यक्रम में विधायक अमरेश कुमार रावत, एएलसी रामचंद प्रधान और नगर पंचायत गोसाईगंज अध्यक्ष निखिल मिश्रा मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम मोहनलालगंज अंकित शुक्ला, बीडीओ आशुतोष श्रीवास्तव उपस्थित थे। साथ ही एडीओ पंचायत गोसाईगंज कमल किशोर शुक्ला और एडीओ पंचायत मोहनलालगंज अशोक यादव भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *