Accident: सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-बलिया हाइवे पर एक भीषण हादसा हुआ। सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पहले एक पेड़ से और फिर दूसरे पेड़ से जा टकराया, जिससे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी:-
सीमेंट लदा यह ट्रक शुक्रवार सुबह लखनऊ-बलिया हाइवे के रास्ते सुल्तानपुर की ओर जा रहा था। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बाँसगांव और आयूबपुर के बीच ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और पहले एक आम के पेड़ से टकराया। उसके बाद दूसरी ओर खड़े आम के पेड़ से भी जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक के परखचे उड़ गए।
स्थानीय लोगों ने शुरू किया राहत कार्य:-
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड तथा गोसाईगंज थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर ट्रक में लगी आग को बुझाया और ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। दो घायलों को सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
ट्रक में फंसे शव निकालने का प्रयास जारी:-
दुर्घटना में ट्रक चालक और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन उनके शव ट्रक में बुरी तरह फंसे हुए हैं। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।