Kunal Kamra: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर उनकी टिप्पणियों के कारण उनके खिलाफ तीन और मामले दर्ज किए गए हैं। ये मामले मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में दर्ज हुए हैं, जिसमें जलगांव के मेयर, नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक अन्य व्यवसायी ने शिकायत की है। इन शिकायतों में आरोप है कि कामरा ने अपने हालिया कॉमेडी शो में शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक और मानहानिकारक टिप्पणियाँ कीं।
इससे पहले, कामरा के एक स्टैंड-अप शो में शिंदे को “गद्दार” कहने वाले व्यंग्य ने विवाद खड़ा कर दिया था, जिसके बाद शिव सेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के हेबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की थी। मुंबई पुलिस ने उन्हें दो बार समन जारी किया, लेकिन कामरा अभी तक पेश नहीं हुए। इसके बाद, उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट में ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। जमानत की शर्त के तहत उन्हें तमिलनाडु के वनूर में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष बॉन्ड जमा करना होगा।
कामरा के खिलाफ पहले से ही एक मामला शिव सेना विधायक मुर्जी पटेल की शिकायत पर दर्ज था, और अब ये तीन नए मामले उनकी कानूनी परेशानियों को और गंभीर बना रहे हैं। यह विवाद उनके राजनीतिक व्यंग्य और बोलने की आजादी के अधिकार को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।