Waqf Bill: बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने वक्फ संपत्तियों से जुड़े बिल पर केंद्र सरकार को घेरते हुए बयान दिया है। उन्होंने कहा कि BSP मुस्लिम समुदाय के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी और किसी भी अन्याय के खिलाफ उनकी पार्टी उनका समर्थन करेगी.
मायावती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ संपत्तियों को लेकर जो नया बिल लाया गया है, वह मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है और इससे उनकी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह इस कानून को पुनर्विचार करे और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करे।
BSP प्रमुख का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कई मुस्लिम संगठन और विपक्षी दल वक्फ से जुड़ी नीतियों को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं। इस मुद्दे पर आगे क्या राजनीतिक रणनीति बनती है, यह देखने लायक होगा।