Prayagraj: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के प्रयाग-ऊंचाहार रेलखंड पर शनिवार तड़के एक बड़ी दुर्घटना टल गई। फाफामऊ और अटरामपुर रेलवे स्टेशनों के बीच सुबह लगभग 4:15 बजे रेलवे लाइन पर एक लोहे का खंभा पड़ा हुआ पाया गया। एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने समय रहते उसे देख लिया और तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।
सूत्रों के अनुसार, ऊंचाहार की ओर जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट संयोग शर्मा ने ट्रैक पर बाधा देखी और तुरंत सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन मैनेजर प्रवीण की निगरानी में ट्रैक से लोहे का पोल हटाया गया। इस घटना की जानकारी तुरंत लखनऊ मंडल के नियंत्रण कक्ष को दी गई। इसके पश्चात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सहायक उप निरीक्षक फाफामऊ पहुंचे और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई।
रेलवे अधिकारियों में हड़कंप:-
रेल ट्रैक पर लोहे की वस्तु मिलने की सूचना से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। टीम द्वारा ट्रैक के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।