Agra News: शनिवार को आगरा के कुबेरपुर गढ़ी रामी में क्षत्रिय करणी सेना द्वारा राणा सांगा जयंती के अवसर पर “रक्त स्वाभिमान रैली” का आयोजन किया गया। इस रैली में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग और अन्य संगठनों के समर्थक शामिल हुए। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चला, जिसके दौरान शहर के प्रमुख इलाकों में कड़ी पुलिस सुरक्षा देखी गई, खासतौर पर संजय प्लेस स्थित सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रही। रैली में युवा समर्थक खासे उत्साह और जोश में नजर आए। पहले से दिए गए निर्देश के अनुसार, कई लोग हाथ में लाठियां और केसरिया झंडे लेकर पहुंचे, जबकि कुछ समर्थकों के पास तलवारें भी थीं। सुरक्षा के मद्देनज़र एमजी रोड पर भगवान टॉकीज से लेकर सेंट जॉन्स तक मार्ग बंद कर दिया गया।
सांसद को दी चेतावनी, रखी गई मांगें:-
करणी सेना के कार्यक्रम में पहुंचे ओकेंद्र राणा ने मंच से सपा सांसद रामजी लाल सुमन को सख्त चेतावनी दी और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। करणी सेना ने आरोप लगाया कि सांसद द्वारा महाराणा सांगा और सनातन धर्म को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही, सांसद की राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने और उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की मांग भी की गई। इसके अलावा, आगरा की एक पूर्व घटना में घायल करणी सेना कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के आरोपियों और सांसद के बेटे रणजीत सिंह सुमन पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग उठी। साथ ही, कार्यकर्ताओं पर लगाए गए सभी झूठे मुकदमे वापस लेने और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई।
रैली के बाद सड़क जाम, फिर हालात सामान्य:-
रैली समाप्त होने के बाद करणी सेना के कुछ समर्थकों ने यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज पर सड़क जाम कर दिया, जिसे पुलिस ने कुछ ही देर में शांतिपूर्वक खुलवा दिया। इस दौरान स्थानीय विधायक धर्मपाल सिंह भी आयोजन स्थल पर पहुंचे और करणी सेना के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर ज्ञापन प्राप्त किया।कार्यक्रम के समापन के बाद यह मांग भी रखी गई कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव सांसद रामजी लाल सुमन को पार्टी से निष्कासित करें और 26 मार्च को हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं के साथ हुई पुलिस बर्बरता के दोषियों पर कार्रवाई हो। साथ ही मांग की गई कि रैली या उसके बाद किसी कार्यकर्ता पर कोई कानूनी कार्यवाही न की जाए।