UP NEWS: अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इटावा जिले में अवैध खनन से जुड़ी कुछ तस्वीरें और जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि किस तरह बिना किसी रोक-टोक के खुलेआम खनन किया जा रहा है और शासन-प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। इस पोस्ट के वायरल होते ही जिले के अधिकारी हरकत में आ गए और आनन-फानन में खनन स्थलों का निरीक्षण शुरू कर दिया।

अधिकारियों में मची खलबली
अखिलेश यादव की पोस्ट के बाद खनन विभाग और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे। कई जगहों पर जांच टीमें भेजी गईं और कुछ खनन स्थलों को सील भी किया गया। अफसरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

सूत्रों के मुताबिक, कई महीनों से इटावा में अवैध खनन का खेल चल रहा था, जिसकी शिकायतें लगातार आ रही थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी। अखिलेश यादव की पोस्ट ने इस अनदेखी को उजागर कर दिया।

राजनीतिक हलकों में भी चर्चा
इस मुद्दे पर अब सियासत भी गरमा गई है। समाजवादी पार्टी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री के जिले में ही खनन माफिया बेलगाम हैं, तो बाकी प्रदेश का क्या हाल होगा। वहीं, बीजेपी नेताओं ने इसे केवल राजनीतिक स्टंट बताया।

जनता ने भी किया समर्थन
सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की इस पोस्ट को जनता का भी खूब समर्थन मिला। लोगों ने लिखा कि प्रशासन को समय रहते सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इटावा की प्राकृतिक संपदा और पर्यावरण सुरक्षित रह सके।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *