UP Crime: सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र के निगाई गांव में गुरुवार को घरेलू विवाद के दौरान दर्दनाक घटना हो गई। देवरानी की पिटाई होते देख बीच-बचाव करने आई एक महिला की उसके देवर ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। आरोपी देवर घटना के बाद फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के मुजतबिक, निगाई गांव के रहने वाले सुनील पासवान गुरुवार सुबह घर में रखा महुआ शराब बेचने जा रहा था। जब उसकी पत्नी ने विरोध किया तो वह गुस्से में आ गया और उसे पीटने लगा। यह देखकर पास ही रहने वाली मालवंती, जो कि सुनील की भाभी थी, मौके पर पहुंचीं और बीच-बचाव करने लगीं।
लेकिन सुनील ने गुस्से में आकर अपनी भाभी मालवंती को ही लाठी से पीटना शुरू कर दिया। जिससे सिर पर गंभीर चोट लगने से मालवंती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोन थाना प्रभारी गोपालजी गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।