Crime: हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रफीकनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मायके जाने की जिद कर रही पत्नी नाजरीन की उसके पति राशिद ने गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद डायल 112 पर कॉल कर अपनी पत्नी को मारने की जानकारी दी, जिससे पुलिस भी हैरान रह गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला रफीकनगर निवासी राशिद अपने दिव्यांग पिता, पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है। बताया गया है कि बीते दो दिनों से पत्नी नाजरीन मायके जाने की जिद कर रही थी, जिससे दोनों के बीच अक्सर कहासुनी हो रही थी। शुक्रवार की सुबह भी इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। जिसके बाद इस झगड़े ने एक खौफनाक मोड़ ले लिया, राशिद ने गुस्से में आकर नाजरीन की गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सीओ जितेंद्र शर्मा और कोतवाल मुनीष प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में राशिद ने पत्नी की हत्या करने की बात भी स्वीकार कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।