Weather: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का दौर जारी है। शनिवार को प्रयागराज और सुल्तानपुर में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। कई अन्य जिलों में भी तेज लू चली।
मौसम विभाग ने रविवार से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। प्रदेश के तराई क्षेत्र के 23 जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 13 जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट भी घोषित किया गया है।
लखनऊ समेत कई जिलों में अगले तीन-चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट आ सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 से 30 अप्रैल के बीच रुक-रुक कर बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार हैं, शनिवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार से मौसम का रुख बदलने की उम्मीद है, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।