लखनऊ: कोरोना के चलते महाराष्ट्र में 2 महीने बाद आज से अनलॉक का दौर शुरू हो रहा है. महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में दो महीने के कर्फ्यू के बाद आज से बड़ी रियायत मिली है. दुकानों के साथ रेस्तरां और जिम खोलने की भी इजाज़त मिल गई है. साथ ही सड़कों पर बेस्ट की बसें फिर दौड़ेंगी, हालांकि लोकल ट्रेन सेवा अभी बंद रहेगी. बता दें कि महाराष्ट्र में अनलॉक के लिए पूरे राज्य को ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता और संक्रमण दर के हिसाब से पांच स्तर में बांटा गया है. मुंबई और ठाणे को इस हिसाब से तीसरे स्तर में रखा गया है.
24 घंटे में 233 लोगों की मौत
कोरोना के मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 12,557 नए कोरोना के केस सामने आए हैं, जबकि 233 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल राज्य में 1 लाख 85 हज़ार से अधिक एक्टिव केस हैं. मुंबई की बात करें तो पिछले 24 घंटे में यहां 794 नए केस सामने आए हैं जबकि 20 लोगों की मौत हुई है.