लखनऊ: पुरवा कस्बे के कस्तोलवा में परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की पुण्य तिथि पर उनके भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया और काउन्टर लगाकर लोगो को भोजन प्रसाद वितरित किया। बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत उमाकांत जी महाराज ने उज्जैन आश्रम से अपने भक्तों को आदेश दिया था कि सभी प्रेमी भक्त कॅरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने अपने स्थान(घरों) पर गुरु महाराज का भंडारा मनाये और हो सके तो लोगो को भोजन प्रसाद खिलाये ।महाराज जी के आदेशानुसार बाबा जयगुरूदेव संगत पुरवा ने कस्बे में मझिगवां रोड ,कस्तोलवा रोड,बनिगाव ,मंगतखेड़ा,असोहा ,मौरावां, काजीखेड़ा आदि दर्जनों जगहों पर भंडारे आयोजित करके स्टॉल लगाकर लोगो को भोजन प्रसाद वितरित किया ।

आपको बता दें बाबा जयगुरुदेव जी महाराज यह वही बाबा है जिन्होंने सन 1952 से लेकर सन 2012 तक पूरे देश मे लोगो को शाकाहारी सदाचारी नशा मुक्त रहने तथा किसी भी पशु पक्षी की हत्या न करने तथा प्रत्येक मनुष्य को 24 घण्टे में 2 घंटे सुमिरन ,ध्यान, भजन, पूजा, इबादत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में संकठा प्रसाद शुक्ल, नगर अध्यक्ष रेनू गुप्ता , योगेन्द्र नाथ दुवेदी ,जय शंकर पाण्डेय ,विमल बाजपेयी, अरुण मिश्रा , सत्य प्रकाश शुक्ला ,अनूप गुप्ता, ओम प्रकाश शुक्ला , सतीश चौधरी नीलम रानी गुप्ता ,गीतांजलि पटेल सहित अधिक संख्या में लोगों ने प्रसाद प्राप्त किया ।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *