लखनऊ: उत्तर प्रदेश भाजपा में पिछले कई दिनों से चल रही सियासी हलचल के बीच पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब मिशन 2022 की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. राज्य में अब कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार भी धीमी पड़ चुकी है. जनजीवन अब सामान्य हो रहा है. ऐसे में आज यानि सोमवार को सीएम योगी ने अपनी कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इसमें आने वाले दिनों में लिए जाने वाले कुछ अहम नीतिगत फैसलों पर मुहर लगाई जाएगी. कई मायने में आज की मीटिंग अहम होगी.
आज होने वाली कैबिनेट की बैठक के बाद योगी सरकार ने अपने मंत्रिपरिषद की बैठक भी बुलाई है, इसमें भाजपा सरकार के कामकाज को जनता के बीच ले जाने और विधानसभा चुनाव के लिए नई तरह से रणनीति बनाई जाएगी. इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है.
कैबिनेट की दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. इसके लिए लखनऊ से बाहर रह रहे सभी मंत्रियों को तुरंत पहुंचने को कहा गया है. आज की इस बैठक में पंचायत चुनाव से लेकर कोरोना काल में मंत्रियों के किए गए कामों को लेकर भी बात होगी. हो सकता है कि मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिले व अपने विधानसभा क्षेत्र वाले जिलों का दौरा करने को कहा जाए.