लखनऊ। मेरठ जिले में रविवार की रात को लूट में नाकाम होने पर बदमाशों ने सीमेंट व्यापारी को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाश व्यापारी की कार में तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर राहगीरों एवं स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने घायल सीमेंट व्यापारी को मेरठ के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: 200 रुपए के लिए डंडा मार कर की हत्या, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

दरअसल, थाना भावनपुर इलाके में सतीश नाम के व्यापारी रोड़ी डस्ट और सीमेंट का कारोबार करते हैं। रविवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर दो बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे। जहां बदमाशों ने अचानक व्यापारी की कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। तमंचे की बट मारकर कार का शीशा तोड़ दिया। व्यापारी से लूटपाट शुरू कर कर दी। बदमाशों की हरकत देख व्यापारी सतीश ने उनका विरोध किया, तो बदमाशों ने तमंचा निकालकर उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से व्यापारी घायल हो गया। पैर में गोली लगने से वह वहीं जमीन पर गिर गया। इलाके में व्यापारी पर हमले को लेकर सनसनी फैल गई। आनन-फानन में परिजनों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यापारी को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है और न ही वह बदमाशों को पहचानते हैं, लेकिन अचानक हुए हमले से परिजन भी हैरान हैं। गनीमत ये रही कि बदमाशों के हमले में गोली व्यापारी के पैर में लगी है, जिससे उनकी जान बच गई।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *