लखनऊ। करोना काल से उबरते ही रविवार को जनहितकारी ग्रामीण एसो0 की धमाकेदार मीटिंग हुई जिसमें एक दर्जन से अधिक पत्रकारो ने सदस्यता ग्रहण की वक्ताओं ने पत्रकारो की समस्याओं के लिए  हर स्तर पर संघर्ष करने बात दोहराई।एसो0 ने जिलाध्यक्ष पद हेतु सुनील सिंह व प्रदेश महामंत्री हेतु दिनेश साहू का मनोनयन किया।अध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय ने कहा कि हम सब समाज के प्रति जबाबदेह हैं इस बात को ध्यान में रखकर हमें जिम्मेदारी का निर्वाह करना होगा।समापन दिवंगत पत्रकारों के सम्मान में दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि देकर किया गया।

ज्ञात हो कि छह साल पहले पत्रकारों की समस्याओं के लिए जनहितकारी ग्रामीण पत्रकार एसो0 की स्थापना हुई थी एसो0 के पदाधिकारियों ने आसपास के जनपदों के पत्रकारों को जोड़कर एक सशक्त संगठन बना दिया किन्तु करोना महामारी के कारण संगठनात्मक गतिविधियों में शिथिलता आयी मगर हालात सामान्य होते ही एसो0 ने फिर से अंगड़ाई ली नए तेवर के साथ आज एसो0 ने स्थानीय गुरुकृपा कम्प्यूटर सेंटर में मीटिंग की खास यह कि जहां आज एक दर्जन पत्रकारों ने सदस्यता ग्रहण की पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए तेज तर्रार पत्रकार जितेंद्र मिश्र आजाद ने कहा कि राग द्वेष से ऊपर उठकर पत्रकारिता को स्थान दें आजाद ने कहा कि कोई पत्रकार बड़ा या छोटा नहीं होता हमे अपने कार्य के प्रति जबाबदेह बनना होगा।

जनादेश टाइम्स के सम्पादक अमरीष सिंह ने कहा कि हमें अपने साथियों के प्रति ईमानदार होना होगा उल्लेखनीय है कि अम्बरीष ने दिवंगत पत्रकार स्व0राजेन्द्र शुक्ल के परिवार की हर सम्भव मदद करने की बात की लखनऊ से आये निर्बन्ध समाचार पत्र के सम्पादक आशुतोष शुक्ल ने कहा कि जनहितकारी ग्रामीण पत्रकार एसो0 ग्रामीण पत्रकारों की सशक्त आवाज बनकर उभरा है।एसो0 के संरक्षक प्रमोद श्रीवास्तव ने प्रवक्ता रहे सुनील सिंह को जिलाध्यक्ष उन्नाव व प्रदेश मंत्री रहे दिनेश साहू को प्रदेश महामंत्री बनाये जाने की घोषणा की एसो0 को विधि परामर्शदाता महेंद्र श्रीवास्तव, आदित्य दीक्षित,शशांक मिश्र,पथिक पाण्डेय,राजमणि सिंह,संजय पाल आदि ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर जिला महामंत्री देवेश गुप्त प्रदेश कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश शुक्ल,प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील तिवारी,अनिल मिश्र,टिल्लू साहू,दीपक अरुण विश्वकर्मा,आनन्द शर्मा,रोहित सविता, राजेश यादव,अरुण सिंह, चन्द्र कुमार गौतम ,जीतू शुक्ल,अनुज , गौतम,लवकुशसोनकर आदि मौजूद रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *